सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र आश्रय टम्टा का एनडीए मे चयन

Share the News

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र आश्रय टम्टा का एनडीए मे हुआ चयन,क्षेत्र वाशियो मै खुशी की लहर 

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र आश्रय टम्टा का एनडीए मे चयन हुआ है।यूपीएससी के ओर से आयोजित एनडीए परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 205वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की। आश्रय टम्टा जनपद अल्मोडा के भिकियासैण (इण्डा) गाँव के स्थाई निवासी है।

आश्रय ने प्रारम्भिक शिक्षा कनोसा कान्वेंट स्कूल रानीखेत तथा कक्षा 6 से 12वी तक की पढाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से प्राप्त की। आश्रय बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे, पढाई के साथ-साथ आश्रय ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं, वे फुटबॉल के अच्छे खिलाडी के साथ ही एथलीट भी हैं।

जिनमें उन्होंने नार्थ जोन स्तर षसपर कई प्रतियोगिाओं समें बेहतरीन प्रदर्शन किये षहैं। इनके पिता दिनेश टम्टा प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर राजकीय इण्टर कालेज समजखाली में सतथा माता उमा टम्टा प्रधान सहायक के पद पर षराजकीय इण्टर कालेज बंगोडा में कार्यरत है। इनकी छोटी बहिन अरूनिका अशोक हाल मजखाली में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। मालूम हो आश्रय टम्टा शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण के अध्यक्ष धनीराम टम्टा के पौत्र है।
आश्रय मे देश सेवा का जज्बा, अनुशासन,षसहह नेतृत्व क्षमता, टीम हहभावना, हदृढ इच्छा शक्ति,कडी मेहनत तथा धैर्य है। उन्होने यह सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, शुभचिंतकों, व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के शिक्षको को दिया है।
उन्होनें बताया कि अब वे सेना की एकेडमी में अध्ययन व प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में जिम्मेदार आफीसर के रूप में ईमानदारी, मेहनत व पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करेंगे। उनकी इस सफलता पर समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।

प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, एडीएम रानीखेत राहुल आनंद आदि ने उन्हें बधाई दी। वही शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण के समस्त पदाधिकारियो ने भी उन्हे ढेर सारी बधाई देकर आश्रय टम्टा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

आश्रय टम्टा के चयन पर जिले के विकास खंड भिकियासैंण सहित सल्ट,स्याल्दे,चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत सभी क्षेत्रो मे हर्ष की लहर है। उनके शुभ चिन्तको द्वारा लगातार उन्हे दूरभाष व घर जाकर शुभ कामनाये दी जा रही ही।
वही आल इंडिया शिल्पकार फेडरेशन दिल्ली ने भी आश्रय टम्टा को ढेर सारी बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

See also  उत्तराखंड के इस नगर निगम में जमीन घोटाला, दो आइएएस और एक पीसीएस अधिकारी पर गिरी गाज
error: Content is protected !!