देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल लाने वाला उर्मिला सनावर प्रकरण लगातार नए मोड़ लेता जा रहा है. मंगलवार को कई दिनों तक फरार रहने के बाद उर्मिला सनावर अचानक देहरादून पहुंची, जिसके बाद पुलिस की सक्रियता तेज हो गई. देर रात उर्मिला सनावर से पुलिस की मुलाकात हुई और बुधवार को नेहरू कॉलोनी व डालनवाला थानों में दर्ज मामलों को लेकर उनसे करीब 8 घंटों तक लंबी पूछताछ की गई।
देहरादून पहुंचते ही पुलिस ने पकड़ा
उर्मिला सनावर ने स्वामी दर्शन भारती को अपना संरक्षक बताया है. न्यूज़ 18 से बातचीत में स्वामी दर्शन भारती ने दावा किया कि उन्हीं के संपर्क के जरिए उर्मिला देहरादून पहुंची. दर्शन भारती ने पूरे मामले के पीछे पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की साजिश होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से निजी रंजिश के चलते यह पूरा प्रपंच रचा गया.
लंबे समय से फरार चल रही थी उर्मिला सनावर
वहीं इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल पुलिस की कार्यशैली को लेकर खड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद उर्मिला सनावर लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर बताई जा रही थी. पुलिस लगातार उसकी तलाश की बात कहती रही, लेकिन देर शाम वह एक बाबा के साथ खुलेआम देहरादून पहुंच गई. इसे पूरे प्रकरण में पुलिस की बड़ी चूक और फेलियर के तौर पर देखा जा रहा है।
इसी बीच भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ और उर्मिला सनावर का एक और ऑडियो सामने आया है. यह ऑडियो अब तक किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक नहीं हुआ था।
ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि सुरेश राठौड़, उर्मिला पर दबाव बना रहे हैं कि उसने हरिद्वार में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत कुमार गौतम का नाम क्यों नहीं लिया. ऑडियो में उर्मिला रोते हुए कहती है मेरी क्या गलती है, तुम दुष्यंत कुमार गौतम को क्यों फंसाना चाहते हो, इस पर सुरेश राठौड़ लगातार दुष्यंत गौतम का नाम लेने का दबाव बना रहा था और यहां तक कहता है कि अगर नाम नहीं लिया गया तो रिश्ता खत्म समझो।
पूरे प्रकरण में अब तक चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इनमें उर्मिला सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ दोनों आरोपी हैं. मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं, जिनमें धमकी, साजिश, मानहानि, डिजिटल सबूतों के दुरुपयोग और झूठे आरोपों से जुड़े बिंदु शामिल हैं. पुलिस अब इन सभी मामलों को आपस में जोड़कर जांच कर रही है।
पुलिस ने वायरल ऑडियो को लेकर भी किया सवाल
बुधवार को उर्मिला सनावर से करीब 8 घंटे तक लगातार पूछताछ की गई. यह पूछताछ पूरी तरह ऑन कैमरा हुई. उर्मिला ने पुलिस को 30 मिनट और 48 मिनट की दो लंबी ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी हैं. इसके अलावा उसके मोबाइल से कुल 46 ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस ने कब्जे में ली हैं. पुलिस इन सभी रिकॉर्डिंग को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेज रही है ताकि यह साफ हो सके कि ऑडियो में कितनी सत्यता है और किसी तरह की छेड़छाड़ तो नहीं की गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को हरिद्वार में SIT टीम उर्मिला सनावर से आगे की पूछताछ करेगी. क्योंकि सोशल मीडिया पर VIP को लेकर मचे बबला के बाद सरकार ने एक SIT का गठन किया था. SIT यह भी जांच करेगी कि ऑडियो-वीडियो किसके इशारे पर रिकॉर्ड किए गए. उन्हें वायरल करने के पीछे की मंशा क्या थी और पूरे प्रकरण में किन-किन लोगों की भूमिका रही।


