सॉफ्टवेयर इंजीनियर गंगा नदी में गिरा, 4 दिन से लापता, परिजनों ने लगाए CM से गुहार

Share the News

होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। चार दिन पहले उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिरने के बाद से हेमंत लापता हैं।

घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद रेस्क्यू टीम को युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। हेमंत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार लगातार ऋषिकेश में डटे हुए हैं और अपने बेटे की तलाश की गुहार लगा रहे हैं।

परिजनों और विधायक ने लगाई मदद की गुहार हेमंत के परिवारजन और पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की है कि वे उत्तराखंड सरकार से बातचीत कर नदी में लापता युवक की खोज तेज कराएं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उत्तराखंड प्रशासन से राहत और बचाव कार्य को और तेज करने की मांग की है।

चार दिन बाद भी असफल रेस्क्यू ऑपरेशन ऋषिकेश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में खोज अभियान चला रही है, लेकिन अब तक हेमंत का कोई सुराग नहीं लग पाया।

नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने हेमंत की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हुए प्रशासन से सर्च ऑपरेशन में ड्रोन और गोताखोरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

See also  हल्द्वानी : मुख्यमंत्री धामी का आज शहर में रोड शो एवं जनसम्पर्क, यातायात रहेगा डाइवर्ट, यातायात प्लान देखकर ही निकलें
error: Content is protected !!