अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय, तल्ला सल्ट अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड के गाँधी स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी के 100 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आभासी पटल के माध्यम से इन्द्रमणि बडोनी जी की संघर्ष यात्रा शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अशेष उत्साह पूर्वक प्रतिभा किया गया।
जिसमें प्रियंका रावत, आरजू, प्रियंका कोटिया, सपना व मनीषा ने बडोनी जी के संघर्ष, उनकी राजनीति मे सक्रियता, सामाजिक कार्य व उनके जीवन चरित्र पर प्रतियोगिता के माध्यम से अपना वक्तव्य उपस्थापित किया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक संयुक्त रहे सभी ने श्री बड़ोनी जी के द्वारा कैसे इस पहाड़ी राज्य की संस्कृति, सभ्यता, विरासत, बोली व परम्परा के संरक्षण व संवर्धन हेतु पृथक् राज्य की परिकल्पना के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया तथा उनके द्वारा किए गए आन्दोलन सफलता के मार्ग को प्रशस्त करते गए आदि की चर्चा की गई ।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० गिरीश चन्द्र, डॉ० गरिमा पाण्डेय, डॉ० निधि गोस्वामी, डॉ० अंकित मनोड़ी व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।

