रानीखेत में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का “छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रम” संपन्न

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। “उच्च शिक्षा आपके द्वार” की पहल को सशक्त बनाते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत द्वारा छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन इंटर कॉलेज ख़िरखेत एवं मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कार्मिकों एवं अन्य लाभार्थियों के लिए आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल पारंपरिक उच्च शिक्षा से जोड़ना था, बल्कि उन्हें व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की ओर प्रेरित कर रोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसरों से परिचित कराना भी रहा।

कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक  रुचि आर्या, एवं उमाशंकर नेगी ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की विशेषताओं, ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली, प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा केंद्र सुविधाओं और परामर्श सत्रों की जानकारी दी गई।

श्रीमती रुचि आर्या ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) ने विद्यार्थियों के लिए नए अवसर खोले हैं। उन्होंने क्रेडिट ट्रांसफर और मल्टी-एंट्री-मल्टी-एग्जिट जैसी व्यवस्थाओं को बताते हुए समझाया कि छात्र अपनी सुविधा के अनुसार एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में शिक्षा जारी रख सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के अध्ययन एवं परीक्षा केंद्र राज्य के ग्रामीण एवं पर्वतीय अंचलों तक फैले हुए हैं, जिससे दूर-दराज़ क्षेत्रों के छात्र भी उच्च शिक्षा से लाभान्वित हो रहे हैं।

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों—B.A., B.Sc., B.Com., BBA, BCA, M.A., M.Sc., M.Com., MSW, MBA, MCA, B.Ed (ODL), M.Ed (Special Education), Ph.D—के साथ ही डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि विश्वविद्यालय व्यावसायिक एवं कौशल आधारित पाठ्यक्रमों जैसे आईटी, प्रबंधन, सामाजिक कार्य, शिक्षा एवं उद्यमिता से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है, जो विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार दोनों की दिशा में सशक्त बनाते हैं।

इस दौरान टीम ने विद्यार्थियों को जागरूक किया कि पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवेलपमेंट कोर्सेज़ में नामांकन कर वे आधुनिक रोजगार बाजार की मांगों को पूरा कर सकते हैं।

विद्यार्थियों को समझाया गया कि इन पाठ्यक्रमों से वे न केवल निजी एवं सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि स्वयं का व्यवसाय एवं उद्यम भी शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जे. एस. रावत, सहायक समन्वयक डॉ पंकज प्रियदर्शी, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, तथा विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विश्वविद्यालय के ये कार्यक्रम छात्रों को ज्ञान, कौशल और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाते हैं।

See also  'बीजेपी ने 30 करोड़ रुपये खनन माफिया से इकट्ठे किए', कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का आरोप
error: Content is protected !!