जिलाधिकारी पर भड़के धामी सरकार के मंत्री, हाथ जोड़कर निकले जिलाधिकारी

Share the News

राजधानी देहरादून में मंगलवार की सुबह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और देहरादून के जिलाधिकारी साविन बंसल के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश से आपदा जैसे हालात बने हुए हैं, ऐसे में मंत्री और डीएम के बीच इस तरह का टकराव प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर कर रही है.

यह मामला तब शुरू हुआ जब मंत्री गणेश जोशी ने आपदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून जिले के डीएम साविन बंसल को कई बार फोन किया. मंत्री का आरोप है कि जिलाधिकारी ने उनकी कॉल का कोई रिस्पांस नहीं दिया. इसके बाद जब उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में संपर्क साधा, तब जाकर डीएम ने फोन उठाया. इस घटना से नाराज मंत्री ने मौके पर ही डीएम से सवाल जवाब कर डाले जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के दौरान जब गणेश जोशी और डीएम साविन बंसल का आमना-सामना हुआ तो मंत्री ने डीएम से कहा- ‘तुम्हारा एसडीएम फोन उठाता है, एडीएम फोन उठाता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाते हो. मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन जाने पर ही तुम रिस्पॉन्ड करते हो. इस पर डीएम साविन बंसल ने बिना कोई बहस किए केवल नमस्कार कहा और आगे बढ़ गए।

प्रदेश में मंत्री और डीएम के बीच हुई इस तल्ख बातचीत का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे प्रदेश में बेलगाम अफसरशाही का उदाहरण बता रहे हैं।

विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि आपदा जैसी गंभीर परिस्थितियों में जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करना जनता की समस्याओं के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।

बता दें कि प्रदेश में पहले भी कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच टकराव की घटनाएँ सामने आती रही हैं. लेकिन आपदा के बीच सामने आया यह प्रकरण राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों पर गंभीर सवाल छोड़ गया है. अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है।

See also  नैनीताल : सरस्वती खेतवाल के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल जन समर्थन रैली
error: Content is protected !!