हल्द्वानी : योगा ट्रेनर ज्योति मेऱ की हत्या को लेकर जनता में आक्रोश; एसएसपी को हटाने की माँग को लेकर जनता मुखर 

Share the News

हल्द्वानी। योगा ट्रेनर ज्योति मेऱ की हत्या को लेकर आक्रोश में जनता एसएसपी नैनीताल को हटाने की माँग को लेकर जनता मुखर। 

 पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के महानगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन दिया गया।

  जिसमें पहाड़ की बेटी योगा ट्रेनर ज्योति मेऱ हत्या मामले में लापरवाही के लिए एसएसपी नैनीताल को निलंबित की माँग की गयी

फौजी भुवन पाण्डेय ने ने कहा 

31 जुलाई को योगा ट्रेनर ज्योति मेऱ की हत्या उसके जे के पूरम स्थित कमरे में होती मगर पुलिस आत्महत्या कह कर पल्ला झाड़ लेती है ज़ब 3 दिन के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आती है।

उसमें बड़ी निर्दयतापूर्वक बेटी की हत्या की होती है मगर आज 15 दिन भी जाने के बाद भी हत्या आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है ।

जब पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओ ने परिजनों के साथ योगा सेंटर के बाहर आज गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया उसमें ज्योति मीर की बूढी मां को रोड पर घसीटा गया और पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष नगर अध्यक्ष संगठन मंत्री को गाड़ी में धक्का मार कर हल्द्वानी कोतवाली बैठा दिया गया और मुकदमा लगाने का डर दिखाकर परेशान किया गया।

उसके बाद जब 8 अगस्त को पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत परिजनों के साथ एसपी सिटी  से मिलने के लिए उनके ऑफिस के बाहर गए तो वहां पर उनका कॉलर पड़कर उनको घसीट कर कोतवाली में 2 घंटे तक नजर बंद रखा गया ।

उन्होंने आरोप लगाया कि कि कोतवाल ने एसएसपी के आदेश पर उन्हें अपराधी की तरह कॉलर पकड़कर घसीटा, अश्लील अभद्र गालियां दी न सिर्फ हरीश रावत को वहां पर उपस्थित महिलाओं को भी अश्लील गालियां दी गई इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पुलिसिया गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मांग की है कि तत्काल SSP को निलंबित किया जायl 

जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल प्रेमा मेऱ और कबिता कविता जीना ने कहा पिछले कुछ समय से हमारा शांत रहने वाला जिला नैनीताल में अशांति फैली हुई है चाहे वह बनभूलपुरा कांड हो या नैनीताल का उस्मान कानपुर इन सब में एसपी असफल नजर आए हैं इनको हटाना अति आवश्यक होगा तभी नैनीताल जिले की जनता खुद को सुरक्षित महसूस करने लगेगी क्योंकि आए दिन गुंडागर्दी,गोलीबारी चोरी डकैती और जघन्य अपराध हो रहे हैं बाबजूद एसएसपी को कोई मतलब नहीं है उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए। विरोध करने वालों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, जिला महामंत्री राजेंद्र राजेंद्र कांडपाल, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, दीपा पांडे, इंजीनियर गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेर, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, मदन लोहिया, भावना , नीमा बिष्ट, मोंटी बोहरा, हरेद्र राणा विजय भंडारी, हेमा आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  महाकुंभ हादसे की पीछे साजिश, नाम बता सकता हूं : धीरेंद्र शास्त्री
error: Content is protected !!