हल्द्वानी : बरेली रोड में देर शाम हुआ हंगामा, भारी फोर्स तैनात

Share the News

हल्द्वानी। बरेली रोड उजाला नगर में देर शाम उसे वक्त हंगामा हो गया जब आबादी वाले इलाके में एक मांस का टुकड़ा मिला। आनन फानन में हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू किया।

इस बीच मौके पर पहुंची फोर्स ने हंगामा कर रहे लोगों को तितर बीतर किया, हंगामा कर रहेगा कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया, देर रात तक चलते रहे हंगामें के बीच SDM और सिटी मजिस्ट्रेट और SP सिटी क्राइम सहित भारी फोर्स मौजूद रही।

घटना की खबर मिलते ही कई हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने नारेबाज़ी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तत्पश्चात माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं तथा घटना स्थल की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई है और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

तीनों ओ अधिकारियों ने बताया कि मामले को संवेदनशीलता से लिया जा रहा है तथा जल्द ही दोषियों का पता लगाया जाएगा।

See also  सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय रानीखेत में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन
error: Content is protected !!