मुस्कान से भी बड़ी जल्लाद निकली मेरठ की यह महिला, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या फिर 10 बार सांप से डसवाया

Share from here

कातिल पत्नी का खुला राज, पहले प्रेमी संग मिलकर पति को जान से मारा, फिर पुलिस को भ्रमित करने के लिए चारपाई पर छोड़ा सांप

प्रेमी संग मिलकर मारा, फिर सांप खरीदकर बिस्तर पर रख 10 बार डंसवाया… मेरठ की एक और कातिल पत्नी का खुला राज

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि एक और मिलती जुलती खबर यहां से फिर सामने आई है. यहां एक पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंटा, फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया।

आखिर समाज को हो क्या गया है। ऐसी दिल दहला देने वाली घटना आए दिन सामने आ रही है कि सुनने के बाद हर किसी का कलेजा बैठ जा रहा है। यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को मारा और पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए उसके बिस्तर पर सांप छोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक की डेड बॉडी को सांप ने 10 बार डंसा। महिला और उसके पति द्वारा रचा गया ये पूरा ड्रामा तब खुला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई।

मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात के रहने वाला अमित मेहनत करके अपना जीवन बीता रहा था। रोज तरह वो काम करके घर लौटा और चारपाई पर सो गया। लेकिन उसे क्या पता था कि अगली सुबह उसकी होगी ही नहीं। सुबह बिस्तर पर लोगों को अमित की लाश के साथ एक जिंदा सांप भी दिखा। जिसको देखने के बाद लोगों ने ये मान लिया कि उसे सांप ने काट लिया है जिसके वजह से मौत हो गई।

शक के आधार पर पुलिस की पूछताछ

अमित की लाश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि अमित की चारपाई पर एक सांप बैठा है जो उसे डंस भी रहा है। हालांकि जब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जो हर कोई चौंक गया। डॉक्टरों ने रिपोर्ट से साफ किया कि अमित की मौत सांप के डंसने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। यह जानकारी सामने आते ही पुलिस अलर्ट हो गई और जांच शुरू हुई।

पुलिस ने शक के आधार पर अमित की पत्नी रविता से पूछताछ शुरू की। साथ पुलिस ने गांव के दो और युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी निकलकर सामने आई। रविता का गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध था। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों के बीच अमित ‘रोड़ा’ नजर आ रहा था। इसलिए रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अमित को रास्ते में हटाने की तैयारी की।

जांच में पता चला कि रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर बाजार से एक जिंदा सांप खरीदा। फिर मौका देखकर एक रात को पहले दोनों ने मिलकर अमित का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद उसके बिस्तर पर सांप छोड़ दिया, ताकि लोगों को ऐसा लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। इतना ही नहीं दोनों ने अपने को सही दिखाने के लिए सांप के डंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि प्रेमी को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई भी हुई थी। जिसके बाद रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या साजिश रची थी। दरअसल सांप अमरदीप के पास ही था।

पुलिस ने ये भी बताया कि हत्या वाले दिन रविता और अमित शाकम्बरी देवी के स्थान पर दर्शन करने गए थे। जहां से आने के दौरान ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ था।


Share from here
See also  पहाड़ बचाने के लिए एक और आंदोलन की जरूरत - हरीश रावत
error: Content is protected !!