उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं CWC सदस्य करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मरीजों को रज़ाई का किया वितरण

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं CWC सदस्य करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने लगातार जनता तक राहत पहुँचाने की मुहिम जारी रखी।

बीते दिनों भिकियासैंण अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को रज़ाई वितरण के बाद आज रानीखेत के स्वर्गीय गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में बढ़ती सर्दी से अस्पताल में भर्ती मरीजों को राहत देने के उद्देश्य से 60 गरम रज़ाइयाँ वितरण की गईं। कड़ाके की ठंड के बीच करन माहरा स्वयं अस्पताल पहुंचे और मरीजों से एक-एक कर बातचीत की।

उन्होंने सभी भर्ती मरीजों का हाल जाना, उनकी दवाओं, इलाज और अन्य ज़रूरतों की जानकारी ली तथा अस्पताल प्रशासन से बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर करन माहरा ने कहा कि सियासत सिर्फ पद-सत्ता और भाषणों का माध्यम नहीं, बल्कि जरूरत के समय जनता के बीच रहने की जिम्मेदारी का नाम है।

उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति का मतलब सिर्फ सत्ता में बैठकर आदेश देना नहीं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना है।

पहाड़ की कड़कती ठंड में कोई भी परिवार, बुजुर्ग या मरीज अकेला महसूस न करे-यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य और हमारा संकल्प है।

कांग्रेस पार्टी आज भी गांव-गांव, घर-घर जरूरतमंदों तक राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है, और हम यह काम दिल से कर रहे हैं।

बता दे कि प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और आस-पास के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बढ़ते दबाव को देखते हुए कल ताड़ीखेत अस्पताल में भी रज़ाई वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस अभियान से लाभान्वित हों और किसी भी मरीज को ठंड के कारण स्वास्थ्य संकट न झेलना पड़े।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अरूण रावत, नगर अध्यक्ष चिलीयानौला कमलेश बोरा, वरिष्ठ कांग्रेसी अगस्त लाल साह, विश्व विजय माहरा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव, कार्डीनेटर कुल्दीप कुमार, प्रमोद पाल, संदीप बंसल, विजय तिवारी, दीप उपाध्याय, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत, कामिनी पंत, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी कुल्दीप बिष्ट, मोहन बिष्ट, व्यापार मंडल उपसचिव विनीत चौरसिया, प्रदीप माहरा, प्रदीप रावत, फरहान सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिस कार्मिकों को किया निलंबित
error: Content is protected !!