UPI यूजर्स हो जाए सावधान! 1 फरवरी से NPCI नियमों में करने वाला है बड़ा बदलाव, अगर कर दी ये गलती तो ब्लॉक हो जाएगा ट्रांजेक्शन

Share from here

अगर आप भी UPI के जरिए पैसे भेजते या मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगले महीने से सरकार UPI ID में कुछ बदलाव करने जा रही है ताकि ट्रांजेक्शन में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को कम किया जा सके।

अगर आप कोई ऐसा UPI ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया है तो सिस्टम आपके ट्रांजेक्शन को रिजेक्ट कर देगा। यह नया नियम 1 फरवरी 2025 से लागू होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) चाहता है कि UPI ट्रांजेक्शन ID बनाने का तरीका सबके लिए एक जैसा हो।

सिर्फ़ ज़ी के अक्षरों और नंबरों का होगा इस्तेमालअंग्रे
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की कि अब UPI ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर (जैसे @, #, $, %, &) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

एनपीसीआई ने कहा,”सभी संबंधित कंपनियों को सलाह दी गई है कि वे यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी बनाने के लिए केवल अंग्रेजी अक्षरों (ए-जेड) और अंकों (0-9) का ही इस्तेमाल करें।

बार-बार अनुरोध के बावजूद कुछ कंपनियां अभी भी विशेष वर्णों का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे तकनीकी दिक्कतें आती हैं और ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है।”

सिस्टम ऐसे ट्रांजेक्शन स्वीकार नहीं करेगा
1 फरवरी, 2025 के बाद सिस्टम विशेष वर्णों वाली किसी भी ट्रांजेक्शन आईडी को स्वीकार नहीं करेगा, यानी वह ट्रांजेक्शन फेल हो जाएगा। एनपीसीआई ने सभी संबंधित कंपनियों से इस बदलाव पर ध्यान देने और नए नियमों का पालन करने को कहा है।

एनपीसीआई ने अपने बयान में यह भी कहा कि तकनीकी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, ताकि यूपीआई सिस्टम सही और भरोसेमंद तरीके से काम करता रहे।


Share from here
See also  महाकुंभ हादसे की पीछे साजिश, नाम बता सकता हूं : धीरेंद्र शास्त्री
error: Content is protected !!