उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदला, पहाड़ों पर बर्फबारी—30-31 जनवरी को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ के असर से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात, निचले इलाकों में बारिश; तापमान में उतार-चढ़ाव
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, यह पश्चिमी विक्षोभ अब राज्य से आगे बढ़ चुका है। हालांकि, उत्तरी जिलों में अभी भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली।
2500 से 2800 मीटर और उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात दर्ज किया गया है।
अवशेष प्रभाव वाले जिले:
उत्तरकाशी
चमोली
पिथौरागढ़
बागेश्वर (कुछ हिस्से)
रुद्रप्रयाग (कुछ हिस्से)
इन क्षेत्रों में आज भी कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगी।
लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, बुधवार को तेज धूप निकलने से मौसम में सुधार आया है और बादल कम होने के कारण दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है।
आगे का अलर्ट:
मौसम विभाग ने अगले पश्चिमी विक्षोभ को लेकर चेतावनी जारी की है।
30-31 जनवरी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
31 जनवरी की रात: असर दिखना शुरू
1-2 फरवरी: प्रभाव सबसे अधिक
संभावित असर:
2800 मीटर से अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी
मैदानी और मध्यम ऊँचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश




















