बॉयफ्रेंड के घर रह रही युवती की मौत, 6 महीने पहले पति को छोड़कर भागी थी, इस हालत में मिली लाश

Share the News

प्रेमी के घर रह रही युवती की मौत हो गई। युवती के प्राइवेट पार्ट में कपड़े के टुकड़े भी मिले। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी पर केस दर्ज कर लिया है।

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 21 वर्षीय युवती मानसी की रहस्यमयी और दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

मृतका शादीशुदा थी लेकिन पिछले 6 महीने से अपने प्रेमी मनीष यादव के साथ उसके घर पर रह रही थी। मौत के बाद परिजनों का आरोपी प्रेमी पर गंभीर आरोप है कि मनीष ने पहले मानसी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में कपड़े के टुकड़े ठूंस दिए।

इस अपमान और दर्द से तंग आकर मानसी ने सल्फास खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता धर्मवीर ने मनीष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी अभी फरार है और पुलिस की कई टीमें उसकी धरपकड़ में जुटी हुई हैं।

मायके से मौका पाकर प्रेमी के साथ हुई फरार

जानकारी के अनुसार मझावन कस्बे में रहने वाले मजदूर धर्मवीर की बेटी मानसी की शादी 3 साल पहले कानपुर देहात जिले के एक गांव में हुई थी। परिजनों के मुताबिक, करीब 9 महीने पहले मानसी की फेसबुक-इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर उसकी मुलाकात बिधनू थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी मनीष यादव से हुई थी।

इस दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। 6 महीने पहले मानसी किसी पारिवारिक कार्यक्रम में मायके आई थी जिसके बाद वह मौका पाकर घरवालों को बिना बताए मनीष के साथ फरार हो गई।

इस बात की जानकारी होने पर पिता ने तुरंत बिधनू थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। 10 दिन बाद मानसी खुद थाने पहुंची और बयान में कहा कि वह अपनी मर्जी से मनीष के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, लेकिन मानसी मनीष के साथ ही चली गई। उसके बाद परिवार से उसका संपर्क लगभग खत्म हो गया था।

‘तुम्हारी बेटी की हालत खराब है, जल्दी पहुंचो’

परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर शाम बिधनू थाने से किसी दरोगा का फोन आया और कहा गया कि तुम्हारी बेटी की हालत खराब है, हैलट अस्पताल में भर्ती है, जल्दी पहुंचो। मां नीलम, पिता धर्मवीर और अन्य रिश्तेदार तुरंत कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में काफी खोजबीन के बाद उन्हें मानसी सही सलामत अवस्था में तो नही मिली लेकिन परिजनों को मानसी का शव मिला।

शव देखते ही परिजन बदहवास हो गए। मां नीलम बार-बार बेहोश हो रही थीं और चीख-चीख कर कह रही थीं, “मेरी बेटी को मनीष ने मार डाला। परिवार के द्वारा बताया गया कि आरोपी मनीष ने मानसी का पहले रेप किया फिर प्राइवेट पार्ट में कपड़ा ठूंस दिया। मां ने कहा मेरी बेटी इतना बर्दाश्त नहीं कर पाई और सल्फास खा लिया। अगर एक बार फोन कर देती तो हम उसे बचा लेते।

मानसी की मौसी सुनीता देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले मानसी ने मेरी बेटी आकांक्षा से फोन पर बात की थी। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। उसने रोते हुए कहा था कि मनीष उसे बहुत मारता-पीटता है और बाहर नहीं जाने देता। जैसे ही वह कुछ और बताने वाली थी, मनीष ने फोन छीन लिया और काट दिया।

उसके बाद कभी संपर्क नहीं हो पाया। बुधवार को पिता धर्मवीर घाटमपुर स्थित एसीपी ऑफिस पहुंचे और आरोपी मनीष को फांसी देने तक की मांग की। एसीपी कृष्णकांत यादव ने उन्हें ढाढस बांधते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।

फिलहाल इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि पिता की तहरीर पर मनीष यादव के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पंचनामे के वक्त शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है, लेकिन परिवार के आरोप के आधार पर शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया गया है।

प्राइवेट पार्ट में कपड़े के टुकड़े मिलने की बात भी कही जा रही है जिसे देखते हुए और सल्फास की पुष्टि के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। आरोपी की तलाश में पांच टीमें गठित की गई हैं, जो कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर और आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही हैं। उसका मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मनीष ने घटना के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है और वह अपने रिश्तेदारों के यहां भी नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि मनीष पहले भी कई आपराधिक मामलों में नामजद रहा है और इलाके में दबंग माना जाता है।

मझावन और जगदीशपुर दोनों गांवों में इस घटना से मातम पसरा हुआ है। बुजुर्ग कह रहे हैं कि सोशल मीडिया के चक्कर में लड़कियां घर-परिवार छोड़ रही हैं और ऐसे खतरनाक अंत हो रहे हैं।

परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं। मां नीलम अभी भी सदमे में हैं और बार-बार यही दोहरा रही हैं, मेरी बेटी लौट आए, बस एक बार लौट आए।

See also  तीन साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा इस मंगल तारीख से श्रद्धालु करेंगे दिव्य यात्रा का शुभारंभ
error: Content is protected !!