उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उतरे सड़कों पर।

Share the News

रिपोर्टर -बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा। भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए जलूस जीआईसी गेट से शुरू होकर बडियाली होते हुए तहसील गेट तक पहुंचा।

जिसके बाद भिकियासैंण तिराहे पर एक जन सभा हुई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि, अंकिता भण्डारी के आखिरी विडियो में कहा गया था की मुझ से किसी वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दवाब बनाया जा रहा है और उस विडियो में वह फूट फूटकर रो रही थी मामले में बड़ा झोल होने का संदेह तो उसी समय हो गया था ।

जब यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट ने वन्नतरा रिजार्ट के उस हिस्से को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया था जिसमें अंकिता भण्डारी मामले के सबूत मिल सकते थे उस रिजार्ट को तोड़ने का आदेश किसने दिया आज भी रहस्य बना हुआ है।

आज जब उर्मिला सनावर का विडियो सार्वजनिक हुआ है तो इससे मामले की सच्चाई सामने आ गई है आज प्रदेशभर में जनता अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर है ।

वक्ताओं ने स्पष्ट कहा जब तक भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम, अजय कुमार व यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट सहित मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।

बैठक को आनन्द नाथ गोस्वामी,जगत पाल सिंह नेगी, तुला सिंह तड़ियाल, प्रयाग दत्त शर्मा, नन्दन सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह बंगारी, गणेश अधिकारी, गणेश नाथ, राकेश बिष्ट, सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया सभा में मुख्य रूप से संजय बंगारी, महिपाल सिंह बिष्ट, पुष्कर बंगारी, हरीश पुजारी, प्रहलाद बंगारी, बलवंत सिंह मनराल, खीम सिंह जीना, निखिलेश बिष्ट, नरेंद्र कन्याल, चम्पा देवी, नीमा देवी, लक्ष्मी देवी आदि शामिल थे बैठक का संचालन जगत सिंह बिष्ट ने किया।

See also  रानीखेत : डाँक्टर आर.के. वर्मा ने सभाला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पद
error: Content is protected !!