देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि सरकार सिफारिश और पीड़ित परिवार की मांग के बावजूद सीबीआई जांच को भटकाने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मामले में आरोपी खुद नार्को टेस्ट कराने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार इसका विरोध कर रही है, जो कई सवाल खड़े करता है।
पीड़ित परिवार की मांगों की अनदेखी का आरोप
गणेश गोदियाल ने बताया कि अंकिता भंडारी के माता-पिता ने लिखित रूप से मांग की थी—
दोषियों को फांसी की सजा दी जाए
मामले में शामिल किसी भी वीआईपी को बख्शा न जाए
किसी जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले सीबीआई जांच का ऐलान किया था, लेकिन बाद में जांच की प्रक्रिया को जानबूझकर कमजोर किया गया।
CBI जांच से पहले FIR पर उठाए सवाल
गोदियाल ने कहा कि सीबीआई जांच अंकिता के पिता के प्रार्थनापत्र के आधार पर होनी थी, लेकिन इससे पहले ही किसी अन्य व्यक्ति की ओर से एफआईआर दर्ज कर दी गई, जिससे जांच की दिशा प्रभावित हुई।
उन्होंने दावा किया कि—
“यह देश का शायद पहला ऐसा मामला है, जहां आरोपी खुद नार्को टेस्ट की मांग कर रहा है और सरकार उसका विरोध कर रही है।”
पीसीसी गठन पर मंथन पूरा, हाईकमान के फैसले का इंतजार
देहरादून।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के गठन को लेकर अब फैसला कांग्रेस हाईकमान के पाले में चला गया है। पीसीसी की ओर से प्रस्तावित नामों की सूची हाईकमान को सौंप दी गई है और इस पर कई दौर की चर्चा भी हो चुकी है।
हाल ही में हुई बैठक के बाद हाईकमान ने फिलहाल निर्णय सुरक्षित रखते हुए प्रदेश नेतृत्व से अगले 90 दिनों का कार्ययोजना प्लान मांगा है।
दो माह का रिपोर्ट कार्ड पेश
दिल्ली से लौटने के बाद गणेश गोदियाल ने बताया कि उन्होंने—
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
महासचिव केसी वेणुगोपाल
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा
के साथ बैठक में पिछले दो माह का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
गुरुवार को अहम बैठक
गोदियाल ने बताया कि गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें—
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
प्रदेश चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह
चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरक सिंह रावत
शामिल होंगे। उन्होंने संकेत दिए कि शीघ्र ही पीसीसी कार्यकारिणी का औपचारिक ऐलान हो सकता है।




















