हल्द्वानी। पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष दीपक सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में काठगोदाम में पी एम जी एस वाई के कार्यालय में उग्र आंदोलन किया गया।
जिसमें पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण जनों के आक्रोश एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कई पोतने की मांग हो रही कई बार छात्र नेता दीपक मेवाड़ी भगवान सिंह नरेंद्र सिंह बरगली मेहरा बबलू मेहरा कमल शर्मा पी सी शर्मा आक्रोशित होकर अधिकारियों पर कल खोदने के लिए दौड़ पड़े जिसे हरीश पनेरु ने हाथ जोड़कर समझाया कि कानून अपने हाथ में नहीं लेना है ।
अगर कानून कारवाई नहीं करेगा तो हम कानून को अपने हाथ में लेंगे लेकिन सब तब टूट गया 1:00 बजे तक अधिशासी अभियंता एवं मौके पर कोई जिम्मेदारी अधिकारी ने पहुंचने पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हरीश पनेरु ने स्वयं अपने हाथों में कालिक पोट कर संबंधित सहायक अभियंता पर कालिक पोतने के लिए आगे बढ़े लेकिन पुलिस प्रशासन से गम गामी के बीच उक्त सहायक अभियंता कमरे में जाकर छुप गए।
कुछ सामंत नागरिकों के बीच बचाव के कारण बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ दोपहर 1:30 बजे अधिशासी अभियंता श्रीमती मीना भट्ट ने पुलिस का स्टडी में पहुंचकर ग्रामीणों के आक्रोश को समझते हुए लिखित आश्वासन दिया कि छिड़ाकान मार्ग सहित जिन भी सड़कों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है तथा अनियमितता है तथा इसके मकान को नुकसान आ गया है उसकी भरपाई ठेकेदार से करने को कहा जाएगा ।
तब जाकर ग्रामीण एवं नौजवान शांत हुए पनेरु कहा भ भ्रष्टाचार में लिफ्ट सारा सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रहा है इसलिए मजबूरन कानून को अपने हाथ में लेने जैसी कार्यवाही करने के लिए उग्र होना पड़ रहा है ।
सारे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आज पूरे भीमताल विधानसभा रामगढ़ धारी भीमताल ओखलाकांडा जहां भी सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव के कार्य चल रहे हैं उसे पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि खुले आम जाकर ग्रामीणों को धमकाने का काम कर रहे हैं क्योंकि उक्त सड़क के निर्माण में उनकी हिस्सेदारी है तथा स्वयं की जेसीबी मशीन है।
जिससे कोई भी अधिकारी कारवाही करने से कतरा रहा है पुरे पहाड़ी को काट अबैध खनन किया जा रहा है जिस कारण असहनीय भ्रष्टाचार हो रहा जिससे जनता को धोखाधड़ी है।
पनेरु अधिकारीयों से कहा कि अगर हम ग़लत है तो हमारे खिलाफ कार्रवाई हो नहीं भ्रष्टाचार करने वाले पर कार्रवाई करो मौके पर ही अधिशासी अभियंता द्वारा निर्माण कार्य तत्काल रोकने के आदेश देते हुए पूर्व में निर्मित निर्माण कार्य ध्वस्त किए जायेंगे ।
आज के प्रदर्शन में आनन्द सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य पूर्व कमल शर्मा हरीश मेहरा पूर्व प्रधान शिवदत्त विनवाल दीपू सनवाल मोहन कर्नाटक भगवान सिंह मेहरा धर्म सिंह महरा खीमेश पनेरु विपिन पनेरु शेर सिंह जीवन परगांई डूंगरी के प्रधान जीवन भट्ट सुरेश कुमार पंकज परगांई मोहन भट्ट हेमू शर्मा मोहन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों की जनता उपस्थित थीं