महिला की इतनी भयानक मौत: साड़ी-बाल काटने के बाद निकली लाश, छिलके से उधड़ गई चमड़ी

Share from here

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सड़क पर बिखरे मलबे ने ली एक महिला की जान

जयपुर। राजधानी में  एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सड़क पर बिखरे मलबे ने एक महिला की जान ले ली।

स्कूटर पर सवार महिला फिसलकर टैंपो से टकरा गई, और उसके बाल व साड़ी एक्सल में फंस गए।

कुछ ही सेकंड में गला घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में हुआ ये भयान बसक हादसा?

जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में गैटोर रोड पर बिजली विभाग 33 केवी लाइन दबाने का काम कर रहा था। लेकिन काम रोकने के बाद खोदी गई सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया। नियमों के अनुसार तारों को 45-50 इंच नीचे दबाया जाना चाहिए था, लेकिन महज 6-8 इंच गहराई में ही डाला जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।

4 फरवरी को काम रोक दिया गया, लेकिन विभाग ने गड्ढे भरने की बजाय मलबा डालकर इतिश्री कर ली। उसी मलबे ने बुधवार सुबह इस जानलेवा हादसे को जन्म दे दिया।

हादसे के वक्त महिला अपनी स्कूटी से जा रही थी कि अचानक सड़क पर पड़े मलबे से स्कूटी फिसल गई और सामने से आ रहे टैंपो से जा टकराई। झटके से महिला टैंपो के एक्सल में फंस गई, जहां उसके बाल और साड़ी लिपट गए।

देखते ही देखते गला घुट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाल और साड़ी काटकर शव बाहर निकाला। हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।


Share from here
See also  होमगार्ड निकला कुख्यात गैंगस्टर..., 35 साल से कर रहा था नौकरी
error: Content is protected !!