भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मे होने वाले कार्यक्रमों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने की बैठक
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। भारतीय जनता पार्टी के रानीखेत नगर मंडल द्वारा आज एक होटल मे पार्टी स्थापना दिवस एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मे होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा की अध्यक्षता मे एक बैठक की गई।
जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप भगत ने 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला मंत्री दीप्ति बिष्ट मुख्य वक्ता रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश भगत, कुमाऊं संयोजका विमला रावत, सभासद नीमा मेहरा, हरीश पांडे, पुष्पा तिवारी, गिरधर किरौला, विमल भट्ट, रजत पपनै, दर्शन बिष्ट, जगदीश अग्रवाल, अभिषेक कुमार, मोहन नेगी सहित बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दर्शन मेहरा द्वारा किया गया।
