हल्द्वानी। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह दूर दराज तो छोड़िए कोतवाली परिसर में ही चोरी कर रहे हैं देर रात सातिर चोर द्वारा कोतवाली परिसर पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी कर मूर्तियां व अन्य सामान चुरा लिया गया।
सुबह 6:00 बजे भक्तों द्वारा चोरी की सूचना मंदिर के पुजारी को दी गई। मंदिर की देखरेख वह पूजा अर्चना करने वाले पुजारी ने कहा कि पहले भी इस मंदिर में चोरी हो चुकी है।
कल रात 2:00 से 3:00 के बीच में मंदिर में चोरी कर कर मूर्तियों को अन्य सामान चुरा ले गया। कोतवाली परिसर में ही स्थित इस मंदिर में से चोरी हो जाने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहानी का कहना है कि जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और शत प्रतिशत रिकवरी की जाएगी।
