नैनीताल में लगातार बारिश होने के बाद सिंचाई विभाग के द्वारा पानी की निकासी के लिए नैनीझील से गेट खोला गया
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नगर में लगातार बारिश के बाद अब नैनीझील से पानी छोड़ दिया गया है..झील 10 फिट पर पहुंचने के बाद सिचाई विभाग ने 4 इंच पानी को छोड़ दिया है।
गेटों को खोला गया है..हांलाकि अब 15 अगस्त तक झील को 10 फिट पर मेंटेन रखा जायेगा जिसके बाद झील के वाटर लेवल को 12 फिट तक लाया जायेगा।
आपको बता दें कि नैनीझील में जल स्तर पिछले 5 दिनों की बारिश में बेतहर हुआ है..और 2021 जैसे हालात ना बनें इसको लेकर अब झील से पानी छोड़ दिया गया है।
हांलाकि सिचाई विभाग 24 घंटे झील के वाटर लेवल पर नजरें बनाए है।
अगर ज्यादा बारिश होती है तो पानी को और ज्यादा छोड़ा जा सकता है।
आपको बतादें कि नैनीताल की इसी झील पर पर्यटन के साथ स्थानीय लोगों का प्रेशर भी है इसी झील से शहर के पानी की आपूर्ति पूरी होती है..जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।

