सावधान: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार; मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, यूपी में 24 घंटे में 10 नए मामले आए सामने

Share from here

कोरोना से लगातार बढ़ रही मुश्किलें! जोधपुर में 40 दिन का बच्चा संक्रमित

लखनऊ में मंगलवार को एक कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है। करीब 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजनों ने पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया था।

मंगलवार को SGPGI लखनऊ में मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।

बुजुर्ग की 2021 में को रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। तीर्थ यात्रा से वापस लौटने पर बुजुर्ग को बुखार और खांसी की शिकायत थी। पीजीआई में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई। हालांकि, उन्हें हल्का लक्षण था। अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड के मरीज

आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। नए कोविड वैरिएंट्स के संक्रमण सामान्यत: हल्के हैं। सरकार कोविड के मामलों पर नजर रख रही है। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

इस बीच देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 हो गई है। इनमें केरल में 430, महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 मामले मिले हैं। कोविड से कर्नाटक में एक, केरल में दो और महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हुई है।


Share from here
See also  पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से की मुलाकात
error: Content is protected !!