बजट 2025: मोबाइल फोन से लेकर LED-LCD TV तक जानिए कितने सस्ते होंगे टेक डिवाइस ? एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल

Share the News

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025 के लिए देश का आम बजट पेश कर रही हैं।

यह वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जा रहा लगातार आठवां बजट है। अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि देश में मोबाइल फोन सस्ते होंगे।

साथ ही मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी भी सस्ती होगी। इसके अलावा देश में एलईडी और एलसीडी टीवी की कीमतों में भी कमी आएगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमत में भी ग्राहकों को राहत मिलेगी।

वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में मोबाइल, टीवी समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सस्ते हो गए हैं। इस फैसले से भारत में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी।

गौरतलब है कि मोबाइल कंपनियों ने सरकार से आयात शुल्क कम करने की मांग की थी। कंपनियों का मानना था कि इससे ग्राहकों को सीधा फायदा होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के लिए इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 20% करने और ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट पर ड्यूटी को घटाकर 5% करने का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने एलसीडी और एलईडी टीवी के लिए ओपन सेल को कस्टम ड्यूटी से छूट देने का भी प्रस्ताव रखा ताकि उनके विनिर्माण को बढ़ावा दिया जा सके। सरकार ने पहले कस्टम ड्यूटी को 5% से घटाकर 2.5% कर दिया था।

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि ईवी बैटरी विनिर्माण के लिए 35 अतिरिक्त सामान और मोबाइल फोन बैटरी विनिर्माण के लिए 28 अतिरिक्त सामान छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं की सूची में जोड़े जाएंगे।

अपने 8वें बजट भाषण के दौरान, सीतारमण ने कहा, ‘छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं की सूची में, मैं ईवी बैटरी विनिर्माण के लिए 35 अतिरिक्त पूंजीगत सामान और मोबाइल फोन बैटरी विनिर्माण के लिए 28 अतिरिक्त पूंजीगत सामान जोड़ने का प्रस्ताव करती हूं।

इससे मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक वाहनों दोनों के लिए लिथियम-आयन बैटरी के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा।’

See also  रानीखेत : स्कॉलर्स होम अंतर विद्यालीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न; शंतरज मे देवांश, कैरम में प्रियांशु, प्रियांशु ने मारी बाजी
error: Content is protected !!