धमाके और दहशत से कांपा गाजियाबाद, सिलेंडर से भरा ट्रक बना आग का गोला, दिखा खौफनाक मंजर

Share the News

गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे सिलसिलेवार विस्फोट हुए. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पहुंचे थे।

लेकिन लगातार सिलेंडर फटने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे थे. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, आग लगने की वजह से आस-पास की दुकानें पूरी तरह से जल गईं. धमाके का शोर इतना ज्यादा था कि लोग किसी तरह से वहां से बाहर निकले।

सीएफओ राहुल कुमार ने कहा कि सिलेंडर विस्फोट की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है।

वीडियो में धमाकों की आवाज सुनी जा रही है, जिसे घटनास्थल से 2-3 किमी दूर शूट किया गया था।

See also  भीमताल : जितेन बोरा के हत्या के कारणों की जांच को लेकर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खनस्यू थाने का किया घेराव, हत्याकांड के खुलासे की मांग
error: Content is protected !!