बारिश और बर्फबारी से व्यापार प्रभावित, स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, Yellow Alert जारी

Share the News

सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ में देर रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश से नगर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और उच्च हिमालई क्षेत्रों में हो रहे हिमपात के कारण निचले इलाकों में जबरदस्त ठंड और ठिठुरन बढ़ रही है।

मौसम के बदले मिजाज

बारिश और बर्फबारी के कारण दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण मुख्यालय जोशीमठ का रुख करने से परहेज कर रहे हैं। बाजारों में ग्राहकों की धीमी आमद के कारण रौनक कम ही नजर आ रही है। बाबजूद इसके नगर के व्यापारियों का साफ कहना है कि मौसम के बदले मिजाज के चलते एक दो दिन की मंदी होना लाजिमी है, लेकिन ये सब चलता रहेगा।

जोशीमठ शीतलहर की चपेट में

व्यापारियों ने आगे कहा कि नगर क्षेत्र में बर्फबारी का होना अति आवश्यक है। लिहाजा बर्फबारी होने की व्यापारी भी दुआ कर रहे है। 31 दिसंबर से पहले जोशीमठ नगर में भू-हिमपात हो और कारोबार बड़े। फिलहाल, क्षेत्र जोशीमठ पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है।

स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान

सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में आज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी होने के बाद जहां आज चमोली जनपद के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों और आंगन बाड़ी केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। वहीं शनिवार सुबह तक जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से और निचले इलाकों में झमाझम बारिश होने से सीमांत ज्योतिर्मठ क्षेत्र पूरी तरह शीतलहर की चपेट में आ गया है।

बर्फबारी से बिजली की आपूर्ति

बर्फबारी के चलते हिम क्रीडा स्थली औली से दो किलोमीटर नीचे सड़क पर भारी भरकम पेड़ गिरने से रोड पर पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई है। इधर धौली गंगा घाटी और अलक नन्दा घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से घाटी बर्फ से लकदक हो चुकी है। विंटर डेस्टिनेशन औली में भी पर्यटकों ने शुक्रवार देर रात तक हुई बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया, हालांकि रात में बिजली आपूर्ति ठप होने से औली सहित जोशीमठ में रुके पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

See also  हल्द्वानी : कांग्रेस ने दमुआढुंगा में अनुसूचित वोट बैंक में की सेंधमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!