आम पार्टी सरकार जाते ही दिल्ली में बड़ी कार्यवाई, 6 अफसर को CBI ने हिरासत में लिया

Share the News

दिल्ली में चुनाव के नतीजे आ चुके है। इसमें 27 साल बाद भजपा ने वापसी की है। ऐसे में बता दे कि आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

सीबीआई ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के 6 अफसरों को गिरफ्तार किया है। क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, इन पर भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने का आरोप है।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में कार्यरत अफसरों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है, जो दिल्ली से रिश्वत लेकर गुड़गांव बॉर्डर इलाके में आ रहे थे। दिल्ली में परिवहन विभाग के कर्मचारियों को आम तौर पर ‘नंबर 6 पुलिस’ कहा जाता है।

परिवहन विभाग के 6 अफसरों को गिरफ्तार… सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को शिकायतें मिल रही थीं कि ये लोग दिल्ली से रिश्वत लेकर गुड़गांव बॉर्डर इलाके में आ रहे हैं। कई तरह की सूचनाएं भी साझा की जा रही थीं।

इसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के 6 अफसरों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा करेगी।

वहीं आपको बता दें कि परिवहन विभाग दिल्ली सरकार के अधीन आता है।

See also  हल्द्वानी : यूसीसी के प्रावधानों के खिलाफ पहाड़ी आर्मी ने दूसरे दिन चलाया हस्ताक्षर अभियान
error: Content is protected !!