‘संबंध बनाना तो दूर…छूने तक नहीं दी’, सुहागरात पर दुल्हन की बातें सुनकर पति के उड़े होश…पहुंचा थाने
‘मुझे छुआ तो दे दूंगी जान, सभी को भिजवा दूंगी जेल’; पति ने सुनाई पूरी आपबीती
बरेली। प्रदेश में इन दिनों प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी और अवैध संबंध की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। इसी बीच बरेली में सुहागरात के दिन एक पत्नी ने अपने पति को संबंध बनाना तो दूर छूने से भी मना कर दिया।
पूरा मामला जिले के बारादरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। दरअसल, यहां के रहने वाले एक युवक की शादी जनवरी में हुई थी। सुहागरात पर पति जब पत्नी के करीब गया तो संबंध बनाना दूर छूने भी नहीं दी। पति का आरोप है कि पत्नी का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है और वह घरवालों के दबाव में आकर शादी की है।
दुल्हन के परिजन दे रहे धमकी पीड़ित युवक ने बताया कि जब पत्नी की हरकतों के बारे में उसके घरवालों का बताया तो वे उसे समझाने के बजाय उल्टा युवक को ही धमकाने लगे। पीड़ित ने बताया कि बीवी के घरवाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
बीवी कहती है- मुझे छोड़ दो
पीड़ित युवक का आरोप है कि जब यह बात उसने बीवी के घरवालों को बताई तो उन्होंने उल्टे उसे ही धमकाया। यहीं नहीं, घर आकर गाली-गलौज भी की। पीड़ित ने बताया कि बीवी के घरवाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
वे उस पर बीवी को साथ रखने का दबाव बना रहे हैं, जबकि वह कहती है कि मुझे छोड़ दो। इसकी जिम्मेदारी भी तुम लोगे, मैं अपने घरवालों से नहीं कहूंगी। ऐसे में वह बीच में फंस गया है।
युवक का कहना है कि बीवी व उसके घरवालों के चक्कर में वह और उसके परिजन मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। बीवी कहती है कि जहर खा लूंगी। उसके पिता को छेड़खानी के आरोप में जेल भिजवाने की भी धमकी देती है।
युवक ने बताया कि मां दिल की मरीज है। जब से मेरी शादी हुई है। वह रो रही है। पत्नी के भाई और रिश्तेदार जान की मारने की धमकी दे रहे हैं। युवक ने आरोपियों से बचाने की गुहार लगाई है।
वे उस पर बीवी को साथ रखने का दबाव बना रहे हैं, जबकि वह कहती है कि मुझे छोड़ दो। इसकी जिम्मेदारी भी तुम लोगे, मैं अपने घरवालों से नहीं कहूंगी। ऐसे में वह बीच में फंस गया है। युवक ने आरोपियों से बचाने की गुहार लगाई है।