हल्द्वानी : वर्चुअल रजिस्ट्री के विरोध में दस्तावेज लेखकों का रजिस्ट्री दफ्तर में धरना  प्रदर्शन

Share the News

हल्द्वानी। ऑनलाइन रजिस्ट्री के विरोध में सोमवार से रजिस्ट्री दफ्तर में धरना शुरू हो गया है।

आंदोलन के तहत अरायज नवीसों, दस्तावेज लेखक, स्टांप विक्रेता, अधिवक्ता कार्यबहिष्कार कर रजिस्ट्री दफ्तर में धरना दे रहे हैं।

आंदोलित दस्तावेज लेखकों का कहना है कि वर्चुअल रजिस्ट्री शुरू होने से हजारों हजार स्टांप विक्रेता, दस्तावेज लेखक व अधिवक्ता बेरोजगार हो जाएंगे। रजिस्ट्री का पैसा ई चालान से जमा होगा।

जिससे उनका काम बंद हो जाएगा। कहां कि स्टांप विक्रेताओं के माध्यम से ही स्टांप बचें जाएं।

वर्तमान व्यवस्था की तरह जमीनों की रजिस्ट्री की व्यवस्था जारी रहे। जैसा चल रहा है ऐसे ही चलना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि यूसीसी का सारा काम हमसे छीन लिया गया है।

सीएससी सेंटर के माध्यम से विवाह रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। यह काम पहले दस्तावेज लेखकों व अधिवक्ताओं के माध्यम से हो रहें हैं। दस्तावेज लेखकों को विश्वास में लिए बगैर पेपरलेस योजना व‌ ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू नहीं की जाए।

दस्तावेज लेखकों के हितों को सुरक्षित किया जाए। रजिस्ट्री के अलावा उनका आय का कोई साधन नहीं है।

स्टांप चालान के बजाय दस्तावेज लेखकों, अरायज नवीसों व अधिवक्ताओं के माध्यम से ही बेचे जाएं। यूसीसी के विवाह व अन्य रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्री दफ्तर के माध्यम से ही कराया जाएं।

See also  UPI यूजर्स हो जाए सावधान! 1 फरवरी से NPCI नियमों में करने वाला है बड़ा बदलाव, अगर कर दी ये गलती तो ब्लॉक हो जाएगा ट्रांजेक्शन
error: Content is protected !!