गंगनहर में डूबे बेटे को बचाने कूदे पिता, साथ में बेटी भी गिरी, तीनों की तलाश जारी

Share from here

हरिद्वार।  गंगनहर में दो बच्चों समेत पिता भी डूबकर लापता हो गए। जल पुलिस ने तीनों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग सका।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पंजाब नगर सरकारी अस्पताल मोहल्ला, थाना सिविल लाइन कोतवाली रामपुर निवासी मेहंदी हसन अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह पर आए थे।

बुधवार को मेहंदी हसन धनोरी बावनदर्रे के नई गंगनहर में घूमने के लिए चले गए।

इसी दौरान मेहंदी हसन के साथ उनकी दस वर्षीय बच्ची और 15 वर्षीय लड़का तौफीक भी था। ये सभी गंगनहर में पैर डालकर बैठे थे।

बेटे को बचाने कूदे थे पिता, बेटी भी गिरी

इसी दौरान तौफीक पानी के बहाव में आ गया और बह गया। बेटे को बचाने के चक्कर मे पिता भी बेटी को नहर पटरी पर बैठाकर गंगनहर मे कूद गए। इसी दौरान बेटी का भी संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में गिर गई।

इस दौरान तीनों गंगनहर मे डूबकर लापता हो गए। चौकी प्रभारी पुष्कर चौहान ने कहा कि जल पुलिस द्वारा गंगनहर मे तलाश की जा रही है।


Share from here
See also  हल्द्वानी : निकाय चुनाव के मद्देनजर शहर का यातायात रहेगा डायवर्ट
error: Content is protected !!