रानीखेत : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज चौनलिया में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

Share the News

रानीखेत। फायर स्टेशन की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज चौनलिया में अग्नि सुरक्षा एवं फायर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और कॉलेज स्टाफ को आग से बचाव के प्रति जागरूक करना और आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण देना रहा।
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में चला अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा  देवेन्द्र पींचा के निर्देशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री नरेंद्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण में दिनांक 27 जनवरी 2026 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत श्री गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया गया।
आग लगने पर त्वरित प्रतिक्रिया व सुरक्षित निकासी की दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया (फर्स्ट रिस्पॉन्स), सुरक्षित निकासी, तथा बचाव कार्यों को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से करने की विस्तृत जानकारी दी गई।
डेमो के जरिए अग्निशमन उपकरणों का कराया अभ्यास
अग्निशमन टीम ने डेमो प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न अग्निशमन उपकरणों के सही संचालन की प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाया। इसके साथ ही आग लगने के प्रमुख कारण, आग से बचाव के उपाय तथा विभिन्न प्रकार की आग पर उपयुक्त अग्निशमन तकनीकों की जानकारी भी साझा की गई।
आपात स्थिति में तुरंत फायर स्टेशन को सूचित करने की अपील
टीम ने आग लगने की स्थिति में समय पर फायर स्टेशन को सूचना देने के महत्व पर जोर देते हुए सभी को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

See also  रिश्वत लेते विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़े वन विभाग के दो फारेस्ट गार्ड
error: Content is protected !!