रानीखेत : सड़क पर गिरे विशालकाय चीड़ के पेड़ को फायर सर्विस ने हटाया, यातायात कराया सुचारू

Share the News

रानीखेत। अग्निशमन केंद्र रानीखेत की फायर सर्विस टीम ने शुक्रवार, 31 जनवरी 2026 को त्वरित कार्रवाई करते हुए दलमोटी के पास सड़क पर गिरे एक विशालकाय चीड़ के पेड़ को हटाकर यातायात बहाल कराया।

फायर स्टेशन रानीखेत को प्रातः 08:46 बजे एम.डी.टी. के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दलमोटी के पास सड़क पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सूचना मिलते ही फायर रेस्क्यू यूनिट मौके पर पहुंची, जहां देखा गया कि चीड़ का बड़ा पेड़ सड़क पर गिरने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

फायर सर्विस टीम ने वुडन कटर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद सूखे पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सड़क किनारे किया। इसके बाद सड़क से अवरोध हटाते हुए यातायात को पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया गया।

इस राहत एवं बचाव कार्य में LFM संदीप सिंह, योगेश कुकशाल, FSDVR बलवंत सिंह, तथा FM विक्रांत सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

See also  उत्तराखंड में बिल्ली के बच्चों को लेकर रिश्तेदारों के बीच विवाद
error: Content is protected !!