बिहार दिवस की जगह भिटौली सप्ताह मनाए सरकार – मोहन कांडपाल

Share from here

हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी की नैनीताल जिला की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न हुई।

जिसमें पहाड़ी हिन्दू समाज के सशक्तिकरण के लिए एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया गया जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा हमारा प्रदेश पहाड़ी प्रदेश है ।

हमारी विशिष्ट पहचान ,अलग लोक त्यौहार , और रीति रिवाज है राज्य लंबे संघर्षों के बाद मिला है वर्तमान सरकार बाहरी लोगों की गुलाम हो चुकी है इसलिए ऊलजुलूल फैसले ले रही है राज्य में 9 दिवसीय बिहार दिवस मनाना।

हमें हरगिज मंजूर नहीं है हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि यह पहाड़ी हिंदुओं का भिटौली महीना है राज्य सरकार मां, बहिनों और बेटियों की रक्षा के लिए भिटौली सप्ताह मनाने की घोषणा करें । राज्य में बिहार दिवस मनाना औचित्य हीन है।

 जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा ने कहा राज्य में बिहार दिवस का कड़ा विरोध होगा कल 11 बजे नगर निगम तिराहे पर सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

इस दौरान जिला संगठन महामंत्री राजेंद्र कांडपाल,मीडिया प्रभारी कमलेश खंडूरी,जिला मंत्री कपिल शाह,जिला कोषाध्यक्ष बलबीर जोशी ,अरुण शाह,दीपक गंगोला,सुनीता जीना,प्रेम सिंह,रोहित पंत ,पंकज फुलारा,इंद्रजीत सिंह बिष्ट,गिरधारी सिंह बिष्ट,रविन्द्र सिंह रैकवाल आदि लोग मौजूद रहे।


Share from here
See also  किशोरी से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता; आरोपी के बारे में जानने के बाद घरवालों के पैरों तले खिसकी जमीन
error: Content is protected !!