हल्द्वानी : निकाय चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू

Share from here

हल्द्वानी।  निकाय चुनाव की आज से प्रक्रिया पूरे राज्य में शुरू हो गई है. कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर के पद के लिए आज से तहसील और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं।

30 दिसंबर तक प्रत्याशी सिटी तहसील और मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपना नामांकन करेंगे नगर निगम क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि आज से मेयर पद के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं।

30 दिसंबर तक नामांकन होंगे 31से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है और 23 जनवरी को मतदान वह 25 जनवरी को मतगणना होगी निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन संबंधित अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

See also  उत्तराखंड में भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट, यहां 12वीं तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद

हल्द्वानी में नगर निगम के 60 वार्ड मे पार्षदों के पद के लिए नामांकन प्रक्रिया भी होगी उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से ही मेयर और पार्षद नामांकन कर सकेंगे।

पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने को लेकर सुबह सही प्रत्याशियों में भीड़ देखी जा रही है महिला और पुरुष प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीद कर अपनी तैयारी कर रहे हैं।

नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदारों का कहना है कि चुनाव को लेकर काफी उत्साह है निकाय चुनाव 1 साल बाद लेट से हो रहा है ऐसे में लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है।


Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!