हल्द्वानी : पुलिस ने किया बढ़ा भंडाफोड़, सलाखों के पीछे नटवरलाल

Share from here

 SOG और मुखानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले फर्जी खाता खोलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।

हल्द्वानी। पुलिस की गिरफ्त में गैंग के मास्टरमाइंड सहित 6 शातिर ठग आये हैं, पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर बाजार की दुकानों की फोटो खींचकर उद्यम विभाग में फर्जी रजिस्ट्रेशन करते थे।

इन्हीं फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर अलग-अलग बैंकों में अकाउंट खुलवाकर उसका एटीएम चेक बुक अपने गैंग के सदस्य चार्ली को भेजते थे, प्रति करंट अकाउंट पर अकाउंट खोलने वाले व्यक्ति को खाता देने पर ढाई हजार रुपए नगद मिलते थे और बाद में लेनदेन का 10 से 15% हिस्सा भी मिलता था।

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जब पुलिस टीम गठित कर हल्द्वानी चौपला चौराहे के पास कमरे में छापेमारी की तो 6 लोगों से अलग-अलग बैंकों के एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, स्टैंप और उद्यम विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन,और अन्य सामग्री प्राप्त हुई है।

इस पूरे मामले में फर्जी आधार कार्ड और उद्यम विभाग के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले व्हाट्सएप यूजर सरगना चार्ली उर्फ के के गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है, सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।


Share from here
See also  हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी समर्थित मेयर उम्मीदवार फौजी भुवन पांडे ने जनसंपर्क किया तेज
error: Content is protected !!