उत्‍तराखंड में खौफनाक हत्‍याकांड, सड़क चौड़ी करने वाली पोकलैंड मशीन से फोड़ा युवक का सिर; मौत

Share from here

सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे पोकलैंड चालक ने मशीन के अगले सिरे से युवक सिर पर किया वार, मौत 

कोटद्वार। सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली मल्ली में एक युवक की हत्या कर दी गई। सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे पोकलैंड चालक ने मशीन के अगले सिरे से युवक सिर पर वार किया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक का नाम सुमन देवरानी था और वह डाडामंडी का निवासी था। बीती मध्य रात्रि गांव में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत कर सुमन वापस सतपुली जा रहा था। सुमन सतपुली में फोटोग्राफर का काम करता था।

घटना के घंटों बाद भी मृतक का पंचायतनामा न होने से आक्रोशित स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कोटद्वार ने बेस चिकित्सालय के बाहर जाम लगाया। पुलिस ने समझा कर जाम खुलवाया।

स्‍वजन चिकित्सालय में हत्यारोपी को उनके सामने लाने की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम सतपुली से अभी तक नहीं पहुंची थी।।

सतपुली थाने की पुलिस पंचायतनामा भरेगी।


Share from here
See also  हिमालय क्रांति पार्टी के सल्ट विधानसभा कार्यालय का हुआ उदघाटन
error: Content is protected !!