कुमाऊं में भीषण हादसा,गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

Share from here

स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत,एक युवक गंभीर रूप से घायल

अल्मोड़ा। तेज रफ्तार कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

बताया जा रहा है कि कार बक्सवाड़ से जवाहरनेड़ी जा रही है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
हादसा थाना लमगड़ा क्षेत्र अंतर्गत चौकी जैंती के जवाहरनेड़ी के पास का है।

जहां रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. वाहन बक्सवाड़ गांव से जवाहरनेड़ी की ओर जा रहा था।

सूचना मिलते ही थाना लमगड़ा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला. दुर्घटना में पान सिंह बिष्ट (37), निवासी ग्राम बक्सवाड़ और मेहरबान सिंह करायत (57), निवासी ग्राम सुरचौरा की मौत हो गई. दोनों की मृत्यु क्रमशः मौके पर और अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।


Share from here
See also  बहन की शादी में डांस करते समय युवती की मौत
error: Content is protected !!