रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 को बचाया गया, 11 लापता

Share the News

रूद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई उस दौरान उस बस 18 लोग सवार थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से अभी तक 18 में से 7 लोंगो का रेस्क्यू कर लिया गया गया है जबकि अभी भी 11 लोग लापता है. जिनकी तलाश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

बारिश के कारण तेज था अलकनंदा नदी का बहाव

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदरानाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है।

ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए हैं।

प्रशासन फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. अभी तक इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है।

See also  रानीखेत : अर्थशास्त्र विभाग द्वारा उत्तराखंड सामान्य ज्ञान लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
error: Content is protected !!