सावधान : साइबर ठगों के व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़कर गंवाए लाखों, ऐसे हुई ठगी

Share the News

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है।

साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 8.85 लाख रुपये हड़प लिए।

अरनब कुमार दास, निवासी गोल्डन मैनर, मसूरी रोड, सलान गांव ने तहरीर दी।

उन्होंने बताया कि 26 अगस्त 2024 को एक इशानी मेहता नामक महिला ने उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा।

ग्रुप में शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर कमाई से जुड़े टिप्स दिए गए। यह ग्रुप आरबीएल रेलिगेयर ब्रोकिंग के नाम से चल रहा था।

पीड़ित के अनुसार, इशानी मेहता ने उन्हें प्रोफेसर अर्जुन हिंदुजा की ट्रेडिंग टिप्स के बारे में बताया। इसके बाद उन्हें नए-नए व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा जाता रहा।

20 सितंबर 2024 को पीड़ित को ह्यएनुअल प्रॉफिट प्लान में निवेश करने के लिए कहा गया।

अरनब की व्यक्तिगत जानकारी जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता की जानकारी ली गई।

22 सितंबर को पीड़ित को ह्यविनर वीआईपी 3 नामक एक और व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया।

वहां लिंक देकर उन्हें एक नकली ऐप आर गारा डाउनलोड करने को कहा गया। इस ऐप के जरिए उन्हें पैसे निवेश करने और मुनाफा कमाने का लालच ठगी गई।

राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

See also  एसएसपी की फटकार के बाद नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 7 किलो चरस संग 5 तस्कर गिरफ्तार
error: Content is protected !!