डॉक्टर की पत्नी को लेकर भागा 60 साल का वकील, पकड़ाने पर कहा- बचपन का है प्यार

Share from here

एक 60 वर्षीय वकील डॉक्टर की 50 वर्षीया पत्नी को लेकर फरार हो गया

बिहार। पूर्णिया जिले में मामला केहाट थाना क्षेत्र का है। डॉक्टर पति के लिखित शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई और दोनों को बरामद कर लिया।

बताया गया कि वकील और डॉक्टर की पत्नी का कई साल से एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बीते 11 मई को एक साथ भाग गये।

आरोपी वकील सहरसा जिले का रहनेवाला है. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि उसकी पत्नी बीते 11 मई को बगैर किसी को बताये दिन में घर से बैग एवं पर्स लेकर निकल गयी।

रात तक जब घर वापस नहीं आई, तो वे अपने स्तर से काफी खोजबीन किये, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद उनके द्वारा पत्नी के गायब होने को लेकर केहाट थाना में आवेदन दिया गया.

पुलिस ने सहरसा से पकड़ा, कहा- बचपन का है प्यार

आवेदन मिलने के बाद केहाट थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल में पुलिस जुट गयी. जांच पड़ताल के दौरान वकील और डॉक्टर की पत्नी को सहरसा जिले से बरामद किया गया।

वकील ने बताया कि डॉक्टर की पत्नी से उसका बचपन से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है. परिजनों ने हमसे शादी नहीं कराकर डॉक्टर से उसकी शादी करवा दी. उसके बाद भी हम दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा. दोनों एक दूसरे से चोरी छिपे मिलते रहे।

इस संदर्भ में केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता समेत डॉक्टर के पत्नी को सहरसा से बरामद कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


Share from here
See also  उत्तराखंड में महिला नेत्री ने प्रेमी से नाबालिग बेटी का करवाया यौन शोषण, आरोपी नेत्री व बायफ्रेंड गिरफ्तार
error: Content is protected !!