अल्मोड़ा : रजत जयंती के उपलक्ष में उप कोषाधिकार भिकियासैंण द्वारा पैंशनर व पारिवारिक पैंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक

Share the News

अल्मोड़ा। प्रदेश की रजत जयंती के उपलक्ष में उप कोषाधिकार भिकियासैंण द्वारा पैंशनर व पारिवारिक पैंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक बुलाई गई।

बैठक में कोषाधिकारी  ईश्वर पुरी ने बैठक में पहुंचे सभी पैंशनर को आश्वस्त किया कि, यदि किसी भी पैंशनर को कोई असुविधा होती है तो वे सीधे मुझ से सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने अपने मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी असुविधा के लिए आप सीधे मुझ से फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं उन्होंने खासकर पारिवारिक पैंशनर को होने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

कोषागार कर्मचारियों द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया । भारतीय स्टेट बैंक से पहुंचे श्री शशांक भट्ट ने कहा कि आजकल बैंक फ्राड बहुत हो रहे हैं।

बैंक अपने किसी भी उपभोक्ता से फोन पर बैंक डिटेल नहीं मांगता है उन्होंने कहा कि आप किसी को भी अपनी ओपीडी अथवा बैंक से सम्बंधित कोई भी जानकारी सेयर न करें ।

पुलिस विभाग से आये सब इंस्पेक्टर  सुरेश चंद्र मिश्रा ने भी बैंक फ्राड के बारे में बताया उन्होंने कहा अगर कोई ऐसी घटनाएं होती हैं तो शीघ्र पुलिस को इसकी जानकारी दें।

बैठक में उत्तराखंड गवर्नमेंट पैंशनर संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि सरकार अभी भी जिन पैंशनर्स अथवा पारिवारिक पैंशनर्स के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं।

उनसे स्वास्थ्य योजना के नाम पर जबरन पैसा वसूल रही है यह असंवैधानिक है सरकार को इसकी छानबीन करनी चाहिए जिनके गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उनकी अभी तक वसूली गई धनराशि वापस की जाय।

बैठक में मुख्य रूप से कोषाधिकारी ईश्वर पुरी, भारतीय स्टेट बैंक से शशांक भट्ट, पुलिस विभाग से सुरेश चंद्र मिश्रा, सहायक लेखाकार नरेंद्र भण्डारी, ऊषा बर्गली, पैंशनर संगठन के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य  शोबन सिंह मावड़ी, गोपाल दत्त भगत, बालम सिंह बिष्ट, किसन सिंह मेहता, आनन्द प्रकाश लखचौरा, मोहन सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र सती, आदि लोगों ने भागीदारी की।

See also  वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को थार चालक ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल
error: Content is protected !!