पंचायत चुनाव परिणाम : भीमताल में पंचायत चुनाव का पहला राउंड पूरा, ये प्रत्याशी जीते 

Share the News

पहला राउंड परिणाम 

 रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल के भीमताल में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सीडीओ अनामिका ने बताया कि 834 बूथ है।

भीमताल में 14 टेबिल लगे है। उसी थर अलग अलग ब्लॉक में भी लगे है।7 से 8 राउंड हर ब्लाक में होंगे।

12 से 13 घण्टे में 7 राउंड पूरे हो जाएंगे। हर ब्लॉक में दो शिफ्ट में मतगणना पूरी हो जाएगी।

 भीम ताल ब्लॉक 

जंगलीयागाँव से तीसरी बार प्रधान पद पर राधा कुलयाल ने जीत दर्ज की

पांडे गांव भाकर

नवीन चंद्र 194 वोट से जीत

मलवाताल से लक्ष्मण सिंह गंगोला 35 वोट से जीत

See also  भीमताल में घर के आंगन में चलह कदमी करता तेंदुआ हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद, लोगों में दहशत, वीडियो...
error: Content is protected !!