अल्मोड़ा : नंदा देवी राजजात यात्रा हेतु तैयारियाँ प्रारंभ

Share the News

अल्मोड़ा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नंदा देवी राजजात यात्रा हेतु आयोजित हुई बैठक।

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा। अगस्त 2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के सफल आयोजन हेतु अल्मोड़ा जनपद में तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं।

इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कार्यों का विस्तृत एस्टीमेट तैयार करें, ताकि उन्हें शीघ्र ही शासन को प्रेषित किया जा सके।

श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं की सुदृढ़ योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए।

यात्रा मार्गों की वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए उनमें आवश्यक सुधार कार्यों की योजना बनाने को कहा गया।

साथ ही, यात्रा मार्गों पर स्थित प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, शौचालयों, टीन शेड, एवं पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जा सकें। यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जनरेटर आदि की वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जाएं।

इसके अतिरिक्त, शहर के प्रमुख मंदिरों का सौंदर्यीकरण, यात्रा मार्ग की साफ-सफाई, तथा प्रत्येक पड़ाव में अवस्थापन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जहां भी निर्माण कार्य किए जाएं, वे स्थायी प्रकृति के हों, ताकि यात्रा के बाद भविष्य में भी जनहित में उनका उपयोग हो सके।

सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्र ही अपनी-अपनी कार्ययोजनाएं तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे यात्रा के आयोजन हेतु एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा सके।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा , एडीएम चंद्र सिंह मरतोलिया , वनविभाग एसडीओ चैतन्य कांडपाल , जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री , क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान , जनमेजय तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । 

See also  अल्मोड़ा : जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत ग्रेहा ग्रीन अवार्ड में फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित
error: Content is protected !!