मानक क्लब, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के छात्रों ने किया ब्रॉन्ज फैक्ट्री ताड़ीखेत का भ्रमण

Share from here

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के छात्रों ने आज ताड़ीखेत स्थित ब्रॉन्ज फैक्ट्री का भ्रमण किया।

यह शैक्षणिक भ्रमण मानक क्लब के अंतर्गत करवाया गया था। यात्रा का उद्देश्य छात्रों को ब्रॉन्ज पाउडर की उत्पादन प्रक्रिया और इसके प्रयोग से परिचित कराना था। 

इस यात्रा के दौरान, छात्रों ने ब्रॉन्ज पाउडर बनाने की विधि, कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पाद तक की प्रक्रिया को देखा। कारखाने के विशेषज्ञों ने छात्रों को इसके विभिन्न उपयोगों और उद्योग में उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने कारखाने के विभिन्न विभागों का दौरा किया और यहां की कड़ी मेहनत को समझा। 

मानक क्लब की रिसोर्स पर्सन नीतिका बिष्ट अग्रवाल ने इस प्रकार की शैक्षिक यात्राओं के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि इस तरह के भ्रमण से छात्रों को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि उद्योग से जुड़ी वास्तविक जानकारी भी मिलती है, जिससे उनका समग्र विकास होता है।  

इस अवसर पर क्लब के मेंटर करिश्मा चंदेल ने छात्रों के उत्साह को सराहा और आगे भी ऐसे शिक्षाप्रद भ्रमण आयोजित करने का आश्वासन दिया।  

इस दौरान विद्यालय के शिक्षक दीपक जोशी, जीवन कुमार, विनय, आराधना आदि विद्यार्थियों के साथ रहे।

सभी छात्रों ने इस यात्रा का पूरा आनंद लिया और इसे एक महत्वपूर्ण अनुभव बताया।


Share from here
See also  हल्द्वानी : "ऑपरेशन सेनेटाइज" के तहत एसएसपी प्रहलाद मीणा ने स्वयं मौजूद रहकर चलाया व्यापक सत्यापन अभियान, 48 लोगों का चालान, 22 लोगों के विरुद्ध सत्यापन न करने पर 10-10 हज़ार के चालान
error: Content is protected !!