नैनीताल डीएसए मैदान में 38वें राष्ट्रीय महिला और पुरुष तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Share from here

नैनीताल डीएसए मैदान में 38वें राष्ट्रीय महिला और पुरुष तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। डीएसए मैदान में दनादन चले युवाओं के घूंसे। राजकीय प्रतियोगिता में प्रदेश के बॉयज और गर्ल्स बॉक्सरों ने दिखाया दमखम।

ऊत्तराखण्ड खेल विभाग की तरफ से 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार के लिए आज से नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।

See also  बीजेपी का नायक निभा रहा खलनायक की भूमिका - हरीश रावत

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन ए.डी.एम.फिनचाराम चौहान ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि बॉक्सिंग के जनक और पूर्व ऊत्तराखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण रहे।

उद्घाटन के मौके पर बालिका विद्या मंदिर की बालिकाओं ने रंगारंग गीत प्रस्तुत किया। बॉक्सिंग रिंग के अंदर रैफरी और ऑफिसियल की जिम्मेदारी पुष्पा कार्की, अजय कुमार, भगवत रावत, राजेन्द्र भाटिया, संजय अधिकारी, नंदन सिंह नेगी, मांन सिंह, पंकज कुमार, गौरव भंडारी, कैप्टन बी.एस.रावत, प्रदीप कुमार ऐरी, अनिल कंडवाल, विनोद तिवारी, पूजा, आदि ने संभाली। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कोच डी.सी.भट्ट, ऊत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया, नवीन टम्टा जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, विमला रावत, भगवत मेर, गौरव नयाल ने ने आयोजन में मदद की। प्रतियोगिता में देहरादून, कोटद्वार होस्टल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, यू.एस.नगर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, साई ट्रेनिंग सेंटर, बागेश्वर, टनकपुर और नैनीताल के बॉक्सरों ने भाग लाया।


Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!