सतर्कता टीम की कार्रवाई से हड़कंप, भूमि तस्दीक व बैनामा कार्य में कर रहा था भ्रष्टाचार
बागेश्वर। जिले में सतर्कता टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्रदेश में उन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है सतर्कता विभाग ने रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को गिरफ्तार किया है ।
माना जा रहा है कि रिश्वत छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक ली जा रही है जिसकी कड़ी में बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील में कार्यरत पटवारी प्रवीण सिंह टाकुली को ₹5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता विभाग ने एक बार फिर कड़ा प्रहार किया है। कुमाऊं मंडल की सतर्कता टीम ने बागेश्वर जिले में राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह टाकुली को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी वर्तमान में डंगोली (तहसील गरुड़) में पदस्थ हैं और उन्हें भूमि की तस्दीक और बैनामा प्रक्रिया के नाम पर 5,000 रुपये की अवैध राशि लेते हुए पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता मनोज सिंह, निवासी ग्राम स्याली, ने सतर्कता टीम को जानकारी दी कि उपनिरीक्षक कार्य के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को निर्धारित स्थान से कैश राशि लेते ही गिरफ्तार कर लिया।
प्रवीन सिंह टाकुली का स्थायी आवास ग्राम सूपी, तहसील कपकोट (बागेश्वर) है, जबकि वर्तमान में वह मंडलसेरा में रह रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद विभागीय हलकों में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई को क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

