रानीखेत। कफुल्टी ग्राम पंचायत तिमिला से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अग्निवीर में सफल होने पर ग्राम प्रधान तिमिला चेतन शर्मा ने विवेक पपनै पुत्र गोपाल दत्त पपनै को बधाइयां दी।
कठिन मेहनत और माता पिता के मार्गदर्शन से तिमिला पंचायत का नाम रोशन करने आभार व अभिनंदन व्यक्त किया।

विवेक सभी नव युवकों के लिए आदर्श हैं। अन्य को भी प्रेरित करें। इन्हीं स्वैच्छाओं के साथ मैं, आपके स्वर्णिम भविष्य की कामना करता हूं। आपका भविष्य उज्ज्वल हो।

