कला एव लेखन प्रतियोगिता में अंशु करायत व कृष विश्वास ने मारी बाजी – – –

Share from here

नैनीताल/खैरना। स्कॉलर्स होम शिक्षा समिति द्वारा स्कॉलर्स होम विद्यालय में लेखन तथा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।आज की प्रतियोगिता में पूरे विद्यालय के छात्र – छात्राओं को तीन वर्गों में विभाजित किया गया।

प्री प्राइमरी,प्राइमरी तथा जूनियर वर्ग में बॉटा गया। प्री प्राइमरी कला प्रतियोगिता में जयश्री बिष्ट ने प्रथम, गणेश कुमार ने दितीय तथा गौरिक आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं प्राइमरी वर्ग प्रतियोगिता में दक्ष गोणी ने प्रथम, कौशल जलाल ने द्वितीय, तथा प्रेरिका जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

वहीं जूनियर वर्ग कला प्रतियोगिता में में कृष विश्वास ने प्रथम, गौरांशी लोहनी ने दितीय तथा संध्या करायत तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लेखन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हिंदी तथा अंग्रेजी जूनियर वर्ग में अंशु करायत ने प्रथम तथा गौरांशी लोहनी व प्रियांशु जलाल तथा हर्षित जलाल विजयी रहे ।

आज के कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में आनन्द खाती, कृपाल बिष्ट, हेमलता, तनुजा, पुष्या, सिमरन, लता, दीक्षा, कविता आदि ने निर्णायक मण्डल में रहे कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य हेम चन्द्र लोहनी द्वारा सभी विजयी बच्चो को पुरुष्कृत किया ।


Share from here
See also  रानीखेत महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का सफल आयोजन
error: Content is protected !!