जजों की चयन परीक्षा में एक भी अभ्यर्थी नहीं हुआ पास, तीन पदों के लिए 42 वकीलों ने दिया था एग्जाम
नैनीताल। हाइकोर्ट की ओर से राज्य में हायर ज्यूडिशियल सर्विस कैडर के लिए आयोजित परीक्षा में एक भी अभ्यर्थी सफल नहीं हुआ।
हाईकोर्ट की ओर से एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज के तीन पदों पर सीधी भर्ती के लिए बार अधिवक्ताओं से मई-जून 2024 में आवेदन मांगे गए थे। 10 और 11 जनवरी 2025 को लिखित परीक्षा हुई। 600 अंकों के चार पेपर हुए।
लिखित परीक्षा के लिए कुल 64 उम्मीदवार योग्य पाए गए। इनमें 22 ने तो परीक्षा दी ही नहीं जिन 42 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, उनमें से एक भी साक्षात्कार के लिए सफल नहीं हो पाया। मार्च अंतिम सप्ताह में
परीक्षा के लिए बार के वे अधिवक्ता योग्य थे, जिनकी आयु 35 वर्ष तक थी और उन्हें सात वर्ष की वकालत का अनुभव था। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 45 फीसदी अंक निर्धारित थे।
हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान के हस्ताक्षरों से रिजल्ट घोषित किया गया।
इस बीच हाईकोर्ट की ओर से सिविल जज जूनियर डिवीजन के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। ऐसे में इन पदों पर पुनः परीक्षा होगी।