रानीखेत : अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत के निर्देशन में “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” का आयोजन

Share the News

रानीखेत। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान व  अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के निर्देशन में दिनांक 12 जून 2025 से 26 जून 2025 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है।

जिसका विभिन्न माध्यमों (ई-शपथ,सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म व रैली) से प्रचार-प्रसार कर बल कर्मियों व स्थानीय जनता को जागरूक किया जा रहा है।

इसी के क्रम 24 जून,2025 को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, गनीयाधौली (रानीखेत) से गांधी चौक रानीखेत भाया गनीयाधौली बाजार क्षेत्र होते हुये रैली निकाली गई।

रैली का उद्देश्य, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में जागरूक करना है ताकि नशे की चपेट में समाहित हो रहे युवाओं/युवतियों को मुख्य धारा में लाया जा सके और वो अपना सुखद जीवन व्यतीत कर सके।

रैली में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व बल कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया

See also  हल्द्वानी : दो पार्षदो प्रत्याशियों ने छुपाए तथ्य, होगी कार्यवाही....
error: Content is protected !!