ईरान–इजराइल के बीच जारी जंग में अब आधिकारिक तौर पर अमेरिका की एंट्री हो चुकी है. इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. देर रात अमेरिका ने ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया है।
इसमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है फोर्डो खत्म हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. उन्होंने कहा कि सभी अमेरिकी प्लेन ईरान के हवाई इलाके से बाहर निकल चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया।
सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं. हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई, दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी. अब शांति का समय है।
अमेरिका जंग की शुरुआत से ही ईरान पर हमले की चेतावनी दे रहा था. इसके साथ ही खुले तौर पर इजराइल का साथ दे रहा था. पिछले दिनों ट्रंप ने साफ किया था कि ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता है।
हम जल्द ही फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है. इस हमले से कुछ ही घंटों पहले अमेरिका ने अपने बी-2 बॉम्बर विमान गुआम भेजे थे. इसके फैसले के बाद माना जा रहा था कि किसी भी वक्त ईरान इजराइल युद्ध किसी भी वक्त विकराल रूप ले सकता है।
B-2 बॉम्बर्स ने किया फोर्डो को तबाह?
अमेरिकी हमले से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका ने अपने स्टेल्थ B-2 बॉम्बर्स रवाना किए थे. इस फैसले के बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि अमेरिका इस युद्ध में एंट्री ले सकता है और ठीक बिल्कुल वैसा ही हुआ।
कुछ ही घंटों पर अमेरिका ने ईरान के 3 न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है. B-2 बॉम्बर्स ही विमान हैं जो बंकर बस्टर बम गिराने में सक्षम हैं. शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका ने इसी B-2 बॉम्बर्स से फोर्डो को तबाह किया है।
ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर किया हमला
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में बताया कि हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत ही सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया।
सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी। अब शांति का समय है! इस मुद्दे पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद। ट्रंप ने एक दूसरे पोस्ट में कहा कि ईरान को अब जंग को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए।
न्यूक्लियर साइट्स को उड़ाने का उद्देश्य क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की जानकारी देते हुए देश को संबोधित कर कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘आज रात, मैं दुनिया को बता सकता हूं कि ये हमले एक शानदार सैन्य सफलता थी। ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाएं पूरी तरह से नष्ट कर दी गई हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना और विश्व में आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले नंबर एक देश द्वारा उत्पन्न परमाणु खतरे को रोकना था।’
ट्रंप की ईरान को चेतावनी- शांति कायम करें, नहीं तो…
ट्रंप ने आगे कहा, ‘मध्य पूर्व के धमकाने वाले ईरान को अब शांति स्थापित करनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो भविष्य में हमले कहीं अधिक बड़े होंगे। 40 सालों से ईरान इजरायल को मौत और अमेरिका को मौत कहता आ रहा है।
वे हमारे लोगों को मार रहे हैं, उनके हाथ और पैर उड़ा रहे हैं, सड़क किनारे बमों से उड़ा रहे हैं… उनके जनरल कासिम सुलेमानी ने बहुत से लोगों को मार डाला। मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। यह जारी नहीं रहेगा।’

